अपनी मांगों पर अड़े किसान, तस्वीरों और वीडियों में देखें सड़कों पर किसानों की यलगार…

Update: 2018-03-07 16:06 GMT
हजारों की संख्या में राशन पानी लेकर महाराष्ट्र विधानसभा घेरने निकल पड‍़े हैं किसान।

इन दिनों देश में मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे राज्य किसान आंदोलनों का गढ़ बन चुके हैं। अब एक बार फिर महाराष्ट्र के किसानों ने ऋणमाफी और स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने के लिए सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।

ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) की अगुवाई में 25,000 से ज्यादा किसान लाल झंडे लेकर सड़क पर उतर पड़े हैं और एकजुट हो रहे हैं। किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं और सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 12 मार्च को महाराष्ट्र विधानसभा घेरने के लिए नासिक से मुंबई तक 180 किलोमीटर की पैदल मार्च करते हुए निकल रहे हैं।

इतना ही नहीं, टिवटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के जरिए देश के किसानों को एकजुट होने का संदेश दे रहे हैं। तस्वीरों और वीडियो के जरिए देखें इस पैदल मार्च में किसानों का हुजूम…

Full View
Full ViewFull View
Full ViewFull ViewFull ViewFull View

यह भी पढ़ें: फिर फूटा किसानों का गुस्सा, अब महाराष्ट्र विधानसभा घेरने निकले 25,000 किसान

क्या नरेन्द्र मोदी 2019 में हार भी सकते हैं ?

सिर्फ बड़ी बिल्डिंगों में बैठकर नीतियां बनाने से नहीं बढ़ेगी किसानों की आय

Similar News