केरल में कल किया जाएगा कलाम को समर्पित संग्रहालय का उद्घाटन  

Update: 2017-07-12 16:39 GMT
देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे. अब्दुल कलाम।

तिरुवनंतपुरम (भाषा)। पूर्व राष्ट्रपति और प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित एक संग्रहाल का कल यहां उद्घाटन किया जाएगा। माना जा रहा है कि दक्षिण भारत में 'डाक्टर कलाम स्मृति इंटरनेशनल साइंस एंड स्पेस म्यूजियम' नामक यह संग्रहालय अलग तरह की सुविधाओं से लैस दक्षिण भारत में अपनी तरह का एक पहला संग्रहालय होगा।

संबंधित खबर : जब कलाम को मंगलयान के प्रक्षेपण से एक दिन पहले बेमन बेंगलूर से जाना पड़ा

इस संग्रहालय में दिवंगत राष्ट्रपति की यादों से जुड़ी वस्तुएं, फोटो और रॉकेट, उपग्रह के लघु मॉडल और युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनकी प्रसिद्ध क्वोट (उक्तियां) लगायी गयी हैं। डाक्टर कलाम स्मृति इंटरनेशनल के तत्वाधान में इस संग्रहालय का निर्माण किया गया है। यह संस्था पूर्व राष्ट्रपति के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इसरो के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर आर राधाकृष्णन यहां एक कार्यक्रम में संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। इसमें बताया गया है कि विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक के सिवन, केरल विधानसभा के उपाध्यक्ष वी शशि भी समारोह में शिरकत करेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News