रेलवे हमेशा औपनिवेशिक काल में नहीं रह सकता : गोयल

Update: 2018-01-05 12:19 GMT
रेल मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली (भाषा)। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की है कि अपने घरों में रेलवे कर्मचारियों से काम करवाकर वापस वे औपनिवेशिक युग की परंपराओं में न जाएं।

मंत्री के रुप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद गोयल ने अधिकारियों के घर काम कर रहे सभी रेलवे कर्मचारियों को अपने प्राथमिक कार्यों पर लौटने का निर्देश दिया था। अधिकारियों का कहना है कि गैंगमेन और ट्रैक मेन समेत ग्रुप-डी के लगभग 10,000 रेलवे कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारियों के घर से हटाकर उन्हें सुरक्षा और रख-रखाव के उनके मूल काम पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - पीयूष गोयल ने बताया क्यों देर से चलती हैं ट्रेनें

यहां पांचवें आर के वीर मेमोरियल समारोह में संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि वक्त अब बदल चुका है और रेलवे हमेशा ब्रिटिश के औपनिवेशिक काल में नहीं रह सकता।

ये भी पढ़ें - रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सीट पर मिलेगी ये सुविधा

Similar News