एनजीटी ने दिल्ली के चार रेलवे स्‍टेशनों पर लगाया एक-एक लाख का जुर्माना

Update: 2017-10-23 15:40 GMT
नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल

नई दिल्ली। नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (एनजीटी) ने चार रेलवे स्टेशन पर जुर्माना लगाया है। एनजीटी ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का पालन न करने पर इन रेलवे स्टेशनों पर कार्रवाई की गई। सभी रेलवे स्टेशनों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

इन स्टेशनों पर लगाया गया जुर्माना

विवेक विहार, आंनद विहार, शाहदरा, शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन को जुर्माना लगाया है। ये सभी राजधानी के छोटे रेलवे स्‍टेशन हैं।

रेलवे स्‍टेशनों पर कचरे के प्रबंधन की नहीं है कोई व्‍यवस्‍था

बता दें कि सॉलिड कचरे के निस्‍तारण के लिए सॉलिड वेस्‍ट मैनेजमेंट का पालन करना होता है। इसके तहत ही वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए कचरे का निस्‍तारण भी करना होता है, लेकिन इन चारों रेलवे स्‍टेशनों पर कचरे के प्रबंधन की कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। साथ ही टॉयलेट आदि भी साफ नहीं है। इसी कारण से एनजीटी ने जुर्माना लागाया है।

एनजीटी ने होटलों पर भी की थी कार्रवाई

इससे पहले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर एनजीटी ने दिल्ली के कई बड़े होटलों को फटकार लगाई थी। इन होटलों पर भी जुर्माना लगाया गया था। इस लिस्ट में राजधानी के कई बड़े होटल शामिल थे।

ये भी पढ़ें:- आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग एजेंट बनकर कर सकते हैं अच्‍छी कमाई, ऐसे करें आवेदन

होटलों पर तीन से सात लाख लगया गया जुर्माना

जिन होटलों पर जुर्माना लगाया गया उनमें होटल ललित, ताज पैलेस, क्राउन प्लाजा जैसे बड़े होटल शामिल थे। एनजीटी ने इन होटलों पर 3 से 7 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया था।

ये भी पढ़ें:- मुंबई सेंट्रल पर रेलवे स्टाफ ने धक्का लगाकर डेड-एंड से हटाई ट्रेन, रेलवे ने की इनाम की घोषणा

राजधानी एक्सप्रेस की टिकट कंफर्म न होने पर रेलवे यात्रियों को देगा हवाई सुविधा

275 अनफिट रेलवे पुलों से धड़धड़ाती हुई गुजरती हैं ट्रेनें, रेलवे करेगा समीक्षा

यात्रीगण कृपया ध्यान दें , रेलवे बदलने जा रहा है हजारों ट्रेनों का समय

Similar News