अनंतनाग जिले में साथी जवान की मौत के बाद कंपनी कमांडर से सेना के जवानों ने की हाथापाई 

Update: 2017-07-23 18:09 GMT
प्रतीकात्मक फ़ोटो 

श्रीनगर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने 'उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की इजाजत न मिलने से एक जवान की मौत' के बाद रविवार को कंपनी कमांडर के साथ मारपीट की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग जिले के वानपोह इलाके में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- स्कूलों में लड़कों के लिए अनिवार्य हो सकता है गृह विज्ञान : सरकार का प्रस्ताव

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "मृत जवान के नाराज साथी जवानों ने अपने कंपनी कमांडर के साथ मारपीट की। जवानों का आरोप है कि कंपनी कमांडर ने बीमार जवान को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाने की इजाजत नहीं दी थी।"

ये भी पढ़ें- ‘मोदी की फसल बीमा योजना से इंश्योरेंस कंपनियों को 10,000 करोड़ का लाभ’

हालांकि सीआरपीएफ ने अब तक न तो घटना की पुष्टि की है और न ही इनकार किया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Similar News