पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Update: 2017-10-29 08:39 GMT
मन की बात

नई दिल्‍ली। पीएम मोदी देश की जनता को रविवार को (29 अक्टूबर) 37वीं बार अपने कार्यक्रम 'मन की बात' से संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के मन की बात का प्रसारण सुबह 11 बजे से ऑल इंडिया रेडिया और दूरदर्शन पर प्रसारित होगा।

ऐसा माना जा रहा है कि वे अर्थव्यवस्था में तेजी पर अपने विचार रख सकते हैं। इससे पहले हुए कार्यक्रम में पीएम ने लोगों को एनएम मोबाइल ऐप या टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर अपने सुझाव भेजने की गुजारिश की थी। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों की तारीफों का ऐलान हो गया है। इसको लेकर भी पीएम मोदी के कार्यक्रम पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

पिछली बार मन की बात में पीएम मोदी ने स्‍वच्‍छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए जागरूक किया था और कहा कि वे आगे बढ़कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लें। बता दें कि पिछली बार मन की बात को तीन साल पूरे हुए थे।

ये भी पढ़ें:-

जिस वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे पीएम मोदी, क्या वो 1973 से पहले था?

मोदी सरकार किसानों को देगी एक और झटका, बढ़ेंगी ट्रैक्टर की कीमतें

Similar News