स्कॉलरशिप चाहिए तो जल्द करें आवेदन

शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता चाहते हैं तो पाएं स्कॉलरशिप का लाभ

Update: 2018-07-19 06:42 GMT

मेधावी विद्यार्थी जो शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता चाहते हैं, वो इन स्कॉलरशिप की मदद से अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। नीचे ऐसी ही कुछस्कॉलरशिप की जानकारी दी जा रही है जिसकी मदद से कक्षा 6 से 12 ,ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद ली जा सकती है। इनमें से कुछ स्कॉलरशिप राष्ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध है।  

1. नौवी कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन के विध्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप

नौवी कक्षा से लेकर12वीं कक्षा व ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की फुलटाइम शिक्षा प्राप्त कर रहे भारतीय मेधावी विद्यार्थी जो शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं वे "जेएम सेठिया मैरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2018" के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत विद्यार्थियों को चार वर्गों के अंतर्गत आवेदन करना होगा, जिसमें प्रथम वर्ग के अंतर्गत कक्षा 9-10, दूसरे वर्ग के अंतर्गत कक्षा 11-12, तीसरे वर्ग के अंतर्गत ग्रेजुएशन व चौथे वर्ग के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी शामिल हैं। इस स्कॉलरशिप के प्रत्येक वर्ग में 20 प्रतिशत सीट विशेष कैटेगरी (दिव्यांग), आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख 20,000 रुपए से अधिक न हो व विभिन्न गतिविधियों जैसे - स्पोर्ट्स, एनसीसी ('बी'सर्टिफिकेट) व सामाजिक सेवाओं में सक्रिय वर्ग के लिए आरक्षित है।

मानदंड

इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं।

1. कक्षा 9-10 के विद्यार्थी ने आठवी कक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।

2. 11-12 कक्षा के विद्यार्थी ने 10वीं या समकक्ष शिक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।

3. ग्रेजुएशन के विद्यार्थी ने 12वीं या समकक्ष शिक्षा में 75 प्रतिशत (साइंस व कॉमर्स विषय के लिए) व 65 प्रतिशत एग्रीगेट (ह्यूमेनिटीज व आर्ट्स विषय के लिए) प्राप्त किया हो।

4. पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थी ने ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत (साइंस व कॉमर्स विषय के लिए) व 50 प्रतिशत (ह्यूमेनिटीज व आर्ट्स विषय के लिए) एग्रीगेट प्राप्त किया हो।

ये भी पढ़ें: वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ किसानों और छात्र-छात्राओं को भी रेलवे देता है टिकट में भारी छूट  

लाभ/ईनाम

चयनित विद्यार्थियों को चारों वर्गों के आधार पर 400 से 700 रुपए तक की राशि प्रतिमाह 2 से 3 वर्ष के लिए प्राप्त होगी।

अन्य जानकारी

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं।

• पिछली परीक्षा की अंकसूची

• आय प्रमाण-पत्र

• उल्लेखित आरक्षित वर्ग में से यदि किसी के योग्य हैं तो उसका प्रमाण-पत्र

अंतिम तिथि

31 जुलाई, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक विद्यार्थी इस पते पर डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं, पता है- जे एम सेठिया चैरिटेबल ट्रस्ट, 133, बिप्लबी रश बेहारी बासु रोड, थर्ड फ्लोर, रूम नंबर 15, कलकत्ता-700001। अधिक जानकारी के लिए (आवेदन हेतु लिंक) या हमारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो करें।

www.buddy4study.com

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

http://www.buddy4study.com

ये भी पढ़ें: दिव्यांग छात्र-छात्राओं को नई सरकार से कई उम्मीदें

राष्ट्रीय स्तर

छात्रवृत्ति: एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप 2018

विवरण: कक्षा 6 से 12 व ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी जो आर्थिक व अन्य संकट जैसे परिवार में किसी की मृत्यु, लम्बी बीमारी व नौकरी छूट जाने के चलते शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हों, वे उल्लेखित स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं।

मानदंड: विद्यार्थी जिनका परिवार कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सामना कर रहा हो या पिछले दो वर्षों में कोई अन्य संकट आया हो, वे आवेदन के पात्र हैं।

आवेदन कैसे करें: इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ: चयनित विद्यार्थी को स्कूली शिक्षा हेतु 10,000 व कॉलेज की शिक्षा हेतु 25,000 रुपए तक की राशि प्राप्त होगी।

अंतिम तिथि: 15 अगस्त , 2018

आवेदन हेतु लिंक: http://www.b4s.in/gaon/HEC5

अंतर्राष्ट्रीय स्तर 

छात्रवृत्ति: नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी एनआईई पीएचडी स्कॉलरशिप 2018

विवरण: मेधावी पोस्ट ग्रेजुएट भारतीय विद्यार्थी जो सिंगापुर स्थित नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से अपने द्वारा प्रस्तावित विषय में उच्च शोध कार्य हेतु फुल टाइम पीएचडी करने के इच्छुक हों, वे उल्लेखित स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं।

मानदंड: विद्यार्थी जिनके पास सेकंड क्लास के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हो, टोफिल में 600 स्कोर (ऑफलाइन एग्जाम हेतु) व 100 (ऑनलाइन एग्जाम हेतु ) या 7.0 आईईएलटीएस स्कोर पाए हो, 319 जीआरई स्कोर हो, वे आवेदन के पात्र हैं।

आवेदन कैसे करें: इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ: चयनित विद्यार्थी को 3000 सिंगापुर डॉलर तक मासिक भत्ता, 4000 सिंगापुर डॉलर एक बार हेतु कांफ्रेंस अलाउंस व हवाई यात्रा हेतु 2000 सिंगापुर डॉलर सहित अन्य लाभ प्राप्त होंगे।

अंतिम तिथि: 31 जुलाई, 2018

आवेदन हेतु लिंक: http://www.b4s.in/gaon/PSI11

 राष्ट्रीय स्तर

छात्रवृत्ति: विद्यासारथी-एसएनएल बेअरिंग स्कॉलरशिप (बीई/बीटेक) 2018

विवरण: भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक की शिक्षा प्राप्त कर रहे या शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थी जो अपनी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता पाना चाहते हों वे उल्लेखित स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।

मानदंड: इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं।

1. विद्यार्थी ने 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।

2. विद्यार्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक के फुल टाइम डिग्री प्रोग्राम के लिए दाखिला लिया हो या शिक्षा प्राप्त कर रहे हों।

3. विद्यार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम हो।

आवेदन कैसे करें: इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ: चयनित विद्यार्थी को एक वर्ष हेतु 25,000 रुपए तक की सहायता प्राप्त होगी।

अंतिम तिथि: 31 जुलाई, 2018

आवेदन हेतु लिंक:http://www.b4s.in/gaon/VSB1


Similar News