दिल्ली को फिलहाल स्मॉग से नहीं मिली राहत, पाँचवीं कक्षा तक के स्कूल आज बंद

Update: 2017-11-08 09:52 GMT
दिल्ली स्मॅाग की चादर में लिपटा हुआ है जो सेहत के लिये सबसे खतरनाक है।

लखनऊ। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम होता नहीं दिख रहा है। पूरा दिल्ली स्मॅाग की चादर में लिपटा हुआ है जो सेहत के लिये सबसे खतरनाक है। जिसके चलते दिल्ली में पाँचवीं कक्षा तक के स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो स्कूल आगे भी बंद किये जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- घुटने वाली हैं सांसें, भारत में एक व्यक्ति के लिए सिर्फ 28 पेड़ बचे

विशेषज्ञों का मानना है कि अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की समस्या रह सकती है। बतादें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हेल्थ इमरजेंसी का एलान पहले ही कर चुका है। आईएमए ने दिल्ली में बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Similar News