यूपी : कर्जमाफी योजना का आगाज, गृहमंत्री ने कहा, सीएम योगी ने कथनी-करनी में अंतर नहीं आने दिया

Update: 2017-08-17 16:16 GMT
योजना का शुभारंभ करते राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज को कर्जमाफी योजना का शुभारम्भ स्मृति उपवन में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हैं जबकि अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी के किसान ने कर्जमाफी का लाभ लेने से किया इनकार, पीएम और सीएम से की अनोखी अपील, जिसे सुन आप भी कहेंगे वाह

इस माैके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्य ने कहा कि योगी सराकार किसानों की सरकार है। विपक्षी हंसते थे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्जमाफी की बात करते थे। किसानों का आभार जिन्होंने भाजपा पर विश्वास जताया। केंद्र और यूपी किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए काम कर रही है। वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मंच पर बैठे-बैठे किसानों के चेहरे देख रहा था। पहले की भी सरकारें देखी हैं, हम लोगों ने किसानों का ऋण माफ करने का वादा किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए बधाई कि उन्होंने कथनी करनी में अंतर नहीं आने दिया।

यह भी पढ़ें : किसानों की कर्जमाफी के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी

Similar News