आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को उत्तराखंड सरकार देगी पांच लाख  

Update: 2017-06-27 23:38 GMT
मृतक किसान। फाइल फोटो

देहरादून (भाषा)। तीन दिन पहले उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले किसान राम अवतार के परिवार को आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत की तरफ से पांच लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गयी। उन्होंने इसके साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रावत की पहल पर मृतक के परिवार को सांत्वना व हर सम्भव मदद का भरोसा स्थानीय भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल ने उनके गांव कंचनपुर पहुंच कर दिया।

ये भी पढ़ें : 50 बोरी आलू का मंडी में किसान को मिला एक रुपया, ‘पंजाब-हरियाणा में 70 आलू किसानों ने की आत्महत्या’

रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल, नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा तथा अन्य के साथ पहुंचे विधायक धामी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके परिवार के साथ है। इस मौके पर मृतक की विधवा की मुख्यमंत्री से दूरभाष पर वार्ता कराई गई। मुख्यमंत्री ने मृतक परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, जबकि विधायक धामी ने अपनी तरफ से एक लाख देने की घोषणा की। तीनों विधायकों ने मृतक की पुत्रियों के विवाह एवं पुत्र की शिक्षा के लिये हर संभव सहायता देने का भी परिवार को आश्वासन दिया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News