वीडियो: टीटीई ने जीएसटी के नाम पर यात्रियों से वसूले 20-20 रुपए

Update: 2017-07-02 14:01 GMT
शनिवार को जीएसटी लागू होते ही सामने आया मामला।

लखनऊ। जीएसटी अब लागू हो चुका है। रेस्टोरेंट समेत कई जगहों पर जीएसटी वैल्यू भी अब बिल के साथ जुड़ने लगा है लेकिन अभी भी इसको लेकर लोगों में कंफ्यूजन है। इसको लेकर अब बहस भी छिड़ने लगी है। जहां एक ओर सरकार का दावा था कि नॉन एसी टिकट दरों पर कोई अंतर नहीं आएगा वहीं गुजरात की क्वीन ट्रेन में टीटीई की ओर से पैसेंजर्स से जीएसटी के नाम पर बीस-बीस रुपए वसूले जाने का वीडियो आया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक वीडियो में टीटीई यात्रियों से 20-20 रुपए एक्स्ट्रा मांगते दिख रहे हैं। उनका कहना है कि सरकारी अधिकारियों की तरफ से यह निर्देश मिला है और इसकी वजह जीएसटी है।

ये भी पढ़ें: जीएसटी से और अधिक खर्चीला हो जाएगा सौर संयंत्रों को लगाना

इस पर कुछ पैसेंजर्स आपत्ति जताते हैं और किराए पर किए गए बदलाव का सर्कुलर दिखाने की मांग करते हैं। साथ ही यात्रियों ने यह भी कहा कि अगर वाकई ऐसा नियम होता तो एक जुलाई के बाद से टिकट बुक कराने पर जीएसटी लागू होता।

ये भी पढ़ें: अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के नजरिए से जानिए क्या होगा जीएसटी का असर?

ये भी पढ़ें: 12 वीं के छात्र का खुला ख़त , प्रधानमंत्री जी... हमारे गांव के लोगों को नहीं पता क्या है जीएसटी

एक यात्री ने अखबार दिखाते हुए कहा कि इसमें तो कहीं नहीं लिखा हुआ है। इस पर टीटीई उसका बात टालकर रसीद देने की भी बात कहते हैं।

Similar News