हुड़दंग करने वाले यात्रियों पर 15 लाख रुपये जुर्माना लगा सकती है एयर इंडिया 

Update: 2017-04-17 18:56 GMT
एयर इंडिया।

नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया हुड़दंग करने वाले यात्रियों पर उड़ान में देरी होने की स्थिति में 15 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि ऐसा फैसला लेने के पीछे हाल ही में शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ द्वारा हवाई अड्डे पर विमानन कंपनी के एक कर्मचारी से मारपीट की घटना के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। अब एयरलाइन ऐसे यात्रियों पर उड़ान में देरी के लिए जुर्माना लगाने पर विचार कर रही है। यह जुर्माना 15 लाख रुपये तक हो सकता है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एयरलाइन के सूत्रों ने कहा कि उड़ान में एक घंटे की देरी होने पर पांच लाख रुपये, एक से दो घंटे की देरी पर 10 लाख रुपये तथा दो घंटे से अधिक के विलंब के लिए 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव है। गायकवाड़ की घटना विगत 23 मार्च को हुई थी। उसके बाद से एयरलाइन और सरकार ऐसे यात्रियों पर अंकुश के लिए मौजूदा व्यवस्था को मजबूत करने का विकल्प ढूंढ़ रही है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News