जनमत संग्रह में जीत प्राप्त करने पर ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब ईदोगान को दी बधाई : तुर्क मीडिया 

Update: 2017-04-18 12:34 GMT
तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन।

अंकारा (एएफपी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब ईदोगान को जनमत संग्रह जीतने पर फोन करके बधाई दी। इस जनमत संग्रह में जीत से ईदोगान की शक्तियां बढ़ेंगी।

सरकारी संवाद समिति अनादोलु ने रविवार को मतदान में 51 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करके ईदोगान के जीत प्राप्त करने के बाद तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय संबंधी सूत्रों के हवाले से कहा, ‘‘ट्रंप ने आज रात (सोमवार) ईदोगान को फोन किया और उन्हें जनमत संग्रह में उनकी सफलता के लिए बधाई दी।''

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ट्रंप की प्रतिक्रिया ईयू नेताओं से विरोधाभासी है जिन्होंने मामूली अंतर से मिली इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है, निगरानी संस्थाओं ने इस जनमत संग्रह के ‘‘निष्पक्ष नहीं होने पर'' चिंता व्यक्त की है।

Similar News