दमिश्क हवाई अड्डे के पास भीषण विस्फोट : एसओएचआर 

Update: 2017-04-27 13:29 GMT
दमिश्क हवाई अड्डे।

बेरुत (एएफपी)। दमिश्क हवाई अड्डे के पास आज तड़के एक ‘भीषण' विस्फोट हुआ। निगरानी समूह ने इसके कारणों का उल्लेख किए बिना इसकी जानकारी दी है।

‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के प्रमुख रामी अब्दील रहमान ने कहा, ‘‘विस्फोट काफी भीषण था जिसकी आवाज दमिश्क में भी सुनी जा सकती थी।'' दमिश्क हवाई अड्डा सीरियाई राजधानी से 25 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित है।

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

युद्धग्रस्त सीरिया से अपने सूत्रों के जरिए जानकारी हासिल करने वाली ब्रिटेन की ऑब्जर्वेटरी ने विस्फोट के हवाई अड्डे के अंदर न होने की पुष्टि की है। अब्दील रहमान ने एएफपी को कहा, ‘‘विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन दुर्घटनास्थल पर आग लगी हुई है।''

Similar News