बीजेपी का कैबिनेट विस्तार चुनावी नाटकबाज़ी- मायावती

Update: 2016-07-05 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी के कैबिनेट विस्तार को चुनावी नाटबाज़ी करार दिया है। मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, '' कुछ कमज़ोर तबकों और वर्गों के लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल लेने भर से पूरे देश का भला नहीं होगा। चुनावों से पहले कांग्रेस भी इस तरह का नाटक किया करती थी। अब बीजेपी भी कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है।''

मायावती ने कहा, ''गरीब और पिछड़े तबकों की बेहतरी के लिए सरकार को ठोस और कारगर योजना बनाने की ज़रूरत है। जिसकी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान नहीं गया है।''

विकास की बातें सिर्फ छलावा

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पीएम मोदी विकास की बातें करते हैं। विकास का एजेंडा लागू करने का उनका दावा महज़ एक छलावा है। मायावती ने कहा, ''इस सरकार में केवल धन्नासेठों और बड़े-बड़े पूंजीपतियों का ही भला हुआ है। देश में गरीब, बेरोज़गार लोगों का विकास नहीं हो रहा है।''

करोड़ों का जुर्माना माफ़ किया

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, ''सरकार की कई चहेती कंपनियों में से एक अडानी पर पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा लगाया गया लगभग 200 करोड़ रुपये का जुर्माना माफ़ कर दिया गया। केंद्र सरकार का ये दायित्व बनता है कि वो देश की आम जनता को जवाब दे कि वो सत्यमेव जयते के स्थान पर कोई और जयते क्यों कर रही है?''

Similar News