अफगानिस्तान में कार बम धमाका, 29 लोगों की मौत

Update: 2017-06-23 08:38 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर

काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत के लश्करगाह में गुरुवार को एक बैंक को निशाना बना कर एक शक्तिशाली कार बम धमाके किया गया। इस धमाके में लगभग 29 लोगों की मौत हो गई व 60 लोगों के घायल होने की भी खबर है।

प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता के मुताबिक इस ब्लास्ट की वजह से सेना और आम नागरिक दोनों घायल हुए हैं। हालांकि अभी मारे गए लोगों की संख्या के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। घायलों को आपातकालीन स्थिति में नजदीकी अस्पतला ले जाया गया है। आतंकी हमले की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। रमजान के महीने में संघर्षविराम के सरकार के आह्वान के बावजूद भी तालिबान ने इस तरह के हमले तेज कर दिये है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

काबुल के एक अस्पताल के प्रमुख ने बताया कि इस हमले में करीब 29 लोगों की मौत हुई है 60 अन्य लोग घायल हो गये है। उन्होंने बताया कि हमले में आम नागरिक और सैन्यकर्मी दोनों शामिल हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News