इराक में हवाई हमले, आईएस के 27 आतंकवादी ढेर

Update: 2017-05-15 08:51 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर

बगदाद (आईएएनएस। इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले क्षेत्रों पर हवाई हमले किए जिसमें आईएस के 27 आतंकवादी मारे गए। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने सीरिया की सीमा से सटे अल-केम पर हवाई हमले किए।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सेना की 7वीं डिविजन के कमांडर नौमान अल-जौबे के मुताबिक, आना शहर में आईएस के अन्य गढ़ पर किए गए हवाई हमलों में छह आतंकवादी ढेर हो गए। एक स्थानीय पुलिस सूत्र ने सिन्हुआ को पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि एक अन्य घटना में मध्य बगदाद के कराडा जिले में व्यस्तम सड़क पर कार में धमाका हुआ जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News