राष्ट्रपति जोसेफ कबिला ने कांगो के नए प्रधानमंत्री की घोषणा की

Update: 2017-04-08 11:28 GMT
कांगो के राष्ट्रपति जोसेफ कबिला।

किन्शासा (एपी)। कांगो के राष्ट्रपति जोसेफ कबिला ने कांगो के प्रमुख विपक्षी दल से बाहर निकाले गए राजनेता को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। ब्रूनो तशीबल (61वर्ष) विपक्षी गठबंधन के प्रमुख सदस्य थे जो ‘रेएसंबलमेंट' के तौर पर जाना जाता है, जिसने पिछले दिसंबर में सत्ताधारी पार्टी से एक राजनीतिक समझौता भी किया था।

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस समझौते के थोड़े समय बाद ही कांगो के शीर्ष विपक्षी राजनेता इटीन्ने तशीकेदी का इलाज के दौरान बेल्जियम में निधन हो गया था। इसके बाद तशीकेदी के बेटे फेलिक्स उनके उत्तराधिकारी के रूप में उभरे लेकिन तशीबल ने यूडीपीएस पार्टी के नए प्रमुख के रूप में उनकी वैधता को चुनौती देते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

दिसंबर में हुए समझौते के तहत विपक्षी गठबंधन को प्रधानमंत्री का चयन करना था लेकिन आंतरिक मतभेदों के चलते उम्मीदवार चुनने के उनके प्रयास पेचीदा हो गए थे। इस सप्ताह के शुरुआत में काबीला ने कहा था कि यदि कोई सर्वसम्मति नहीं बनती है तो वह अपनी पसंद के नाम की घोषणा कर देंगे।

Similar News