मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को दिया भारत दौरे का न्यौता

Update: 2017-06-27 13:29 GMT
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप।

वाशिंगटन (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को भारत में अमेरिकी उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया। अमेरिकी उद्यमी व पूर्व फैशन मॉडल इवांका ट्रंप अपने पिता की सहायक भी हैं।

दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद मोदी ने ट्रंप के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने वैश्विक उद्यमिता मंच के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को लेकर उन्हें (इवांका ट्रंप) आमंत्रित किया है।"

प्रधानमंत्री ने ट्रंप और उनके परिवार को भी भारत यात्रा के लिए आमंत्रित किया। मोदी ने कहा कि इवांका ट्रंप ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस बीच, खुद को और प्रधानमंत्री मोदी को 'भरोसे वाली शख्सियत' करार देते हुए ट्रंप ने कहा कि दोनों वैश्विक नेता सोशल मीडिया पर लोगों के साथ मुखातिब होते हैं। ट्रंप ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मैं भरोसा करने वाले लोग हैं। भारत तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है।"

Similar News