साउदर्न रॉक के बादशाह ग्रेग ऑलमैन ने दुनिया को कहा अलविदा 

Update: 2017-05-28 17:10 GMT
अमेरिकी संगीत की दुनिया में ग्रेग ऑलमैन का खूब चला था जादू 

लॉस एंजेलिस, (आईएएनएस)| सत्तर के दशक में साउदर्न रॉक का जलवा बिखेरने वाले बैंड ऑलमैन ब्रदर्स के सदस्य ग्रेग ऑलमैन का 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शनिवार को इस अमेरिकी संगीतकार और गायक के प्रबंधक ने उनके दुनिया से विदा लेने की पुष्टि की।

उनके प्रबंधक माइकल लेहमैन के मुताबिक ऑलमैन लिवर कैंसर से पीड़ित थे। वे पिछले कुछ वर्षों में कई बीमारियों का सामना किया, जिसमें अनियमित दिल की धड़कन, श्वसन संक्रमण, हार्निया और यकृत प्रत्यारोपण शामिल था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले कुछ महीनों में कई तय यात्राओं को रद्द कर दिया। 24 अप्रैल को ऑनलाइन रिपोर्टों में ऑलमैन के अस्पताल में भर्ती होने की बात कही गई थी, हालांकि लेहमैन ने इससे इनकार किया है।

ग्रेग ऑलमैन ने अपने भाई डुआन द ऑलमन के साथ मिलकर ब्रदर्स बैंड की सह-स्थापना की थी और एकल कलाकार के रूप में ऑलमन साउदर्न रॉक के अग्रणी कलाकारों में शामिल थे।
ऑलमैन की छह बार शादी और तलाक हुए। उनके तीन बेटे व दो बेटियां हैं, जिनकी मां अलग-अलग हैं।
लेहमैन ने बताया कि ऑलमैन के पार्थिव शरीर को मैकन के रोस हिल कब्रिस्तान में उनके भाई डुआन व उनके बैंड के सदस्य बेरी ओकली की कब्र के पास दफनाया जाएगा।


Similar News