‘पहले एसएलएस रॉकेट प्रक्षेपण में अंतरिक्षयात्री नहीं भेजेगा नासा’

Update: 2017-05-13 15:27 GMT
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का लोगो।

वाशिंगटन (भाषा)। स्पेस लॉन्च सिस्टम (एसएलएस) रॉकेट और ओरियन अंतरिक्षयान की पहली एकीकृत उड़ान में नासा अंतरिक्षयात्रियों को नहीं भेजेगा। यह प्रक्षेपण इंसानों को सुदूर अंतरिक्ष और फिर मंगल पर ले जाने वाले खोज अभियानों का हिस्सा है। फरवरी में नासा ने अपने अन्वेषण अभियान-1 (ईएम-1) के लिए एसएलएस रॉकेट और ओरियन के पहले प्रक्षेपण में चालक दल को भेजने की व्यवहारिकता परखने का प्रयास किया था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि आंकड़ों को मापने और सभी परिणामों के आकलन के बाद नासा पहले प्रक्षेपण के लिए मूल योजना पर काम करना जारी रखेगा। इसके तहत एकीकृत प्रणालियों का उड़ान परीक्षण चालक दल के बिना किया जाना है।

ये भी पढ़ें: नासा चंद्रमा तक वाणिज्यिक माल ढुलाई सेवा की जानकारी जुटा रहा

नासा के ईएम-1 अभियान के लिए लक्षित प्रक्षेपण वर्ष 2019 में रखा गया है। आधिकारिक तौर पर संशोधित तिथि निकालने की सामान्य प्रक्रिया को आगामी हफ्तों में पूरा किया जाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News