लोकसभा में गूंजा अमेरिका में भारतीय महिला और उसके सात वर्षीय बेटे की कथित हत्या का मामला

Update: 2017-03-24 15:58 GMT
लोकसभा में गूंजा अमेरिका में भारतीयों पर हमले का मुद्दा।

नई दिल्ली (भाषा)। अमेरिका में बीती रात एक भारतीय महिला और उसके सात वर्षीय बेटे की कथित हत्या के मुद्दे की गूंज आज लोकसभा में भी सुनाई दी और सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मसले को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समक्ष उठाने की पुरजोर मांग की।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सदन में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए वाईएसआर कांग्रेस के वाई वी सुब्बा रेड्डी ने यह मुद्दा उठाया और सरकार से अमेरिका में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘बेहद कड़ा कदम ' उठाने को कहा।

उन्होंने कहा कि यह नस्ली भेदभाव का मुद्दा है और ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में इस प्रकार की घटनाओं में वृद्धि हुई है। रेड्डी ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत इन मुद्दों को अमेरिका के साथ मजबूती से उठाए। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने भी सरकार से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा।

Similar News