पीएम मोदी की यात्रा के दौरान किसी समझौता पर हस्ताक्षर नहीं होगा : सिरिसेना 

Update: 2017-04-29 22:18 GMT
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना।

कोलंबो (भाषा)। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली श्रीलंका यात्रा के दौरान किसी द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर नहीं होंगे। पीएम मोदी सिर्फ संयुक्त राष्ट्र ‘वैसाख दिवस' समारोह में शामिल होंगे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सिरिसेना ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं होंगे। मैं इस बात से अवगत हूं कि भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे उन फर्जी कहानियों से गुमराह नहीं हों कि भारत समझौतों के तहत हमारे देश में इलाकों का अधिग्रहण करेगा।'' आपको बता दें कि त्रिंकोमाली बंदरगाह में तेल भंडारण सुविधा के संयुक्त रुप से परिचालन के लिए भारत के साथ प्रस्तावित समझौते को लेकर श्रीलंका में विरोध हो रहा है। श्रीलंका की सरकारी पेट्रोलियम कंपनी के कामगारों ने पिछले सप्ताह भारत के साथ इस प्रस्तावित समझौते के विरोध में हड़ताल की थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News