अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अकेला करने की मुहिम निष्फल: मलीहा लोधी 

Update: 2017-04-02 15:21 GMT
पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी

न्यूयॉर्क (भाषा)। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत का कहना है कि उनके देश को कूटनीतिक रुप से अलग-थलग करने की भारत की कोशिश ‘‘बेमानी” है और ऐसा प्रयास करने वाला कोई भी देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद अकेला पड़ जायेगा।

यहां एक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को संबोधित करते हुये मलीहा लोधी ने भारत पर दोनों देशों के बीच जारी वार्ता प्रक्रिया को स्थगित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत ने द्विपक्षीय रिश्तों के सामान्यीकरण की प्रक्रिया को रोक दिया। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि लोधी ने कहा कि पाकिस्तान को कूटनीतिक रुप से अकेला करने कि भारत की नीति नाकाम रही और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे अकेला करने की मुहिम एक ‘निष्फल प्रयास’ साबित होगी।

बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘कोई भी देश जो पाकिस्तान को अलग-थलग करने की मंशा रखता है वह खुद अलग-थलग पड़ जायेगा।’’

Similar News