तनावपूर्ण संबंधों के बीच दुश्मन देश उत्तर कोरिया जाएंगे दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून जे इन

Update: 2017-05-10 13:51 GMT
दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून जे इन।

सोल (एएफपी)। दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून जे इन ने चुनाव में मिली भारी जीत के एक दिन बाद आज शपथ ग्रहण की। शपथ लेने के ठीक बाद उन्होंने परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच प्योंगयांग जाने की इच्छा जताई।

वाम रुझान वाले मून पहले मानवाधिकार क्षेत्र के वकील थे। हाल के हफ्तों में ट्रंप प्रशासन के धमकी भरे रवैये के बावजूद मून अमन की खातिर प्योंगयांग के साथ संबंध रखने के समर्थक हैं।

सोल के नेशनल असेंबली भवन में शपथ ग्रहण के बाद मून ने सांसदों से कहा, ‘‘जरुरत पड़ी तो मैं तत्काल वॉशिंगटन के लिए रवाना हो जाऊंगा। मैं बीजिंग और तोक्यो और उचित परिस्थितियों में यहां तक कि प्योंगयांग भी जाऊंगा।''

उत्तर कोरिया से संपर्क साधने का कूटनीतिक रास्ता मून के लिए मुश्किल भरा रहने वाला है, उनके सामने कई घरेलू चुनौतियां भी हैं। मून ने कहा, ‘‘मैं सबका राष्ट्रपति बनूंगा। उनकी भी सेवा करुंगा जिन्होंने मेरा समर्थन नहीं किया।''

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

Similar News