ईरान में भूकंप से दो लोगों की मौत, सैकड़ों घायल : सरकारी मीडिया

Update: 2017-05-14 14:22 GMT
जापान के फुकुशिमा में 5.7 तीव्रता का भूकंप।  

तेहरान (एएफपी)। ईरान में तुर्कमेनिस्तान की सीमा से सटे इलाके में 5.7 तीव्रता के भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी इसना ने खबर दी है कि भूकंप वैश्विक समयानुसार शाम छह बजे आया और यह उत्तर खेरासन प्रांत के बोजनुर्द शहर के भीतर एवं आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। उसने कहा कि भूकंप में 370 लोग घायल हो गए और इलाके के 40 फीसदी मकानों को नुकसान पहुंचा।

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.7 थी। भूकंप का केंद्र तुर्कमेनिस्तान की सीमा से 50 किलोमीटर दूर था।

Similar News