समलैंगिक शादी को मंजूरी देने वाला ताइवान बन सकता है एशिया का पहला देश

Update: 2017-03-24 19:32 GMT
फोटो साभार-इंटरनेट।

ताइपे (एएफपी)। ताइवान की संवैधानिक अदालत ने आज समलैंगिक शादी के एक ऐतिहासिक मामले पर सुनवाई शुरू कर दी है। ताइवान समलैंगिक शादी को मंजूरी देने वाला एशिया का पहला देश बन सकता है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अदालत का 14 न्यायाधीशों वाला एक पैनल उस विवादित कानून के ऊपर बहस की सुनवाई करेगा, जिसके बारे में आलोचकों का कहना है कि यह समलैंगिक जोड़ों को संबंध स्थापित करने से रोकता है। बदलाव के लिए अभियान चला रहे लोग इंद्रधनुष वाले झंडे के साथ ताइपे में अदालत के बाहर जमा हुए हैं। शुक्रवार की सुबह अदालत के आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एएफपी से बात करते हुए 24 वर्षीय एक सेल्समैन लान शी-काई ने कहा, ‘‘समलैंगिक लोग एक नागरिक होने के नाते कानून के अनुसार समान अधिकार और सुरक्षा पाने के हकदार हैं।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News