इलिर मेटा बने अल्बानिया के नए राष्ट्रपति 

Update: 2017-04-29 10:47 GMT
अल्बानिया के नए राष्ट्रपति इलिर मेटा ।

तिराना (आईएएनएस)। अल्बानिया संसद ने शुक्रवार को इलिर मेटा को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया। उनके पक्ष में 87 वोट जबकि विपक्ष में सिर्फ दो वोट पड़े।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मेटा संसद स्पीकर और सोशलिस्ट मूवमेंट फॉर इंटेग्रेशन के प्रमुख हैं। वह 2022 तक राष्ट्रपति पद पर रहेंगे। नए राष्ट्रपति के लिए चौथे दौर के मतदान में मेटा के नाम को मंजूरी ली। इससे पहले तीन दौर के मतदान नहीं हो पाया था क्योंकि सत्तारूढ़ बहुमत पक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार पेश नहीं किया गया।

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बहुमत पक्ष के प्रतिनिधियों ने पहले तीन सत्रों में कहा कि वे इस प्रक्रिया में विपक्ष के शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। देश के नए राष्ट्रपति के नाम का प्रस्ताव सोशलिस्ट मूवमेंट फॉर इंटेग्रेशन की ओर से दिया गया और उन्हें सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी का सर्वसम्मति से समर्थन मिला।

Similar News