ट्रंप ने जर्मन चांसलर के साथ यूक्रेन व अफगानिस्तान के मुद्दों पर चर्चा की 

Update: 2017-04-06 15:25 GMT
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से वार्ता कर यूक्रेन विवाद और अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा, ‘‘ नेताओं ने पूर्वी यूक्रेन के विवाद और अफगानिस्तान की स्थिति सहित आपसी चिंताओं एवं हितों के कई मुद्दों पर बातचीत की।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बयान में कहा गया कि, ‘‘ नेताओं ने कई मुद्दों पर करीबी सहयोग एवं समन्वय का संकल्प किया है।'' ट्रंप प्रशासन अभी अफगानिस्तान पर अपनी रणनीति की समीक्षा कर रहा है। अमेरिका के वहां जमीनी स्तर पर 8,000 सैनिक तैनात हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News