#UKelections2017 : लेबर पार्टी अल्पमत की सरकार बनाने के लिए तैयार

Update: 2017-06-09 09:47 GMT
लेबर पार्टी की विदेश सचिव एमिली थॉर्नबेरी व मुख्य नेता जेरेमी कॉर्बीन

लंदन (आईएएनएस)। ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी लेबर पार्टी का कहना है कि यदि गुरुवार को हुए आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता तो लेबर पार्टी अल्पमत की सरकार का गठन करने के लिए तैयार है। लेबर पार्टी की विदेश सचिव एमिली थॉर्नबेरी ने गुरुवार रात बीबीसी को बताया, "ऐसा लग रहा है कि हम अगली सरकार का गठन कर सकते हैं।"

बीबीसी, आईटीवी और स्काइ टेलीविनज स्टेशनों द्वारा कराए गए एग्जिट पोल के मुताबिक, प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कंजरवेटिव पार्टी 314 सीटें जीतते दिखाई दे रही हैं। ब्रिटेन की मतदान प्रणाली के मुताबिक, किसी भी पार्टी को बहुमत मिलने के लिए 650 संसदीय सीटों में से 326 सीटें मिलनी जरूरी हैं। थॉर्नबेरी ने कहा कि लेबर पार्टी सरकार बनाने का मसौदा पेश कर सकती है और अन्य पार्टियों से समर्थन मांग सकती है।

उन्होंने कहा, "अभी कोई गठबंधन नहीं है। कोई समझौता भी नहीं हुआ है। या तो कंजरवेटिव पार्टी की अल्पमत की सरकार बनेगी और यदि एग्जिट पोल के नतीजे सही हुए तो लेबर पार्टी अल्पमत की सरकार बनाएगी।"

Similar News