चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे, डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात 

Update: 2017-04-07 11:23 GMT
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन।

वाशिंगटन (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुरुवार को अमेरिका पहुंच गए। वह इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेताों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत होगी।

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग, उनकी पत्नी पेंग लियुआन और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य विशेष विमान से अमेरिका पहुंच गए। हवाईअड्डे पर जिनपिंग और उनकी पत्नी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और उनकी पत्नी मौजूद थे।

शी जिनपिंग दो दिवसीय यात्रा के दौरान मार-ए-लागो रिसॉर्ट में ट्रंप से बातचीत करेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों सहित बड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत होगी।

चीन के उपविदेश मंत्री जेंग झेगुआंग ने बताया कि ट्रंप, देश की प्रथम महिला मेलानिया की मेजबानी में शी और पेंग भोज में भी शामिल होंगे।

Similar News