नाराज अमेरिका ने अन्य देशों से कहा, कड़े प्रतिबंधों के बिना उत्तर कोरिया नहीं सुधरने वाला 

Update: 2017-05-14 14:39 GMT
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर।

वाशिंगटन (भाषा)। व्हाइट हाउस ने उत्तर कोरिया के बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण को उकसाने वाला कदम करार दिया और प्योंगयांग के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों का आह्वान किया।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने एक बयान में कहा, ‘‘इस ताजा भडकाऊ कदम को लेकर हम सभी देशों के आह्वान करते हैं कि वे उत्तर कोरिया के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाएं।'' इससे पहले, पेंटागन ने पुष्टि की कि उत्तर कोरियाई प्रशासन ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया है।

दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि यूएस पैसिफिक कमांड ने 13 मई को सुबह हवाई के समायानुसार करीब साढ़े दस बजे एक उत्तर कोरियाई मिसाइल का पता लगाया और उस पर आगे नजर रखी।

पीएसीओएम ने बताया ‘‘मिसाइल कुसुंग के समीप प्रक्षेपित की गई और यह जापान सागर में गिरी।'' पीएसीओएम के अनुसार, मिसाइल के प्रकार का पता लगाया जा रहा है और उडान अंतरद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के अनुरुप नहीं थी।

Similar News