गंगा की सफाई से जुड़ी 97 में से 32 परियोजनाएं पूरी: सरकार

Update: 2016-07-28 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल गंगा सफाई के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम तेजी से चल रहा है।

लोकसभा में सरकार ने कहा कि कार्यक्रम के तहत स्वीकृत 32 परियोजनाएं पूरी हो गई है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री विजय गोयल ने बताया, "नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 30 जून 2016 को 97 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।

इसकी अनुमानित लागत 8588.21 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि 12 परियोजनाएं 351 करोड़ रुपए की लागत के साथ नमामि गंगे कार्यक्रम के घटक के रूप में स्वीकृत की गई है। इन 97 परियोजनाओं में से 32 परियोजनाएं पूरी हो गई है।

गोयल ने कहा कि 4 जुलाई 2016 को राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की छठी बैठक के दौरान पांच सदस्य राज्यों के प्रतिनिधियों सहित सभी सदस्य मौजूद थे जिनमें वे राज्यों की सहमति से गंगा अधिनियम तैयार करने पर सहमत हुए। मंत्री ने कहा कि गंगा संबंधी मसौदा कानून की ड्राफ्टिंग में अग्रणी भूमिका के लिए न्यायाधीश गिरिधर मालवीय को अधिकृत किया।

Similar News