गोवा में लगेगा हथियारों का मेला, डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे 46 मुल्क

Update: 2016-03-14 05:30 GMT
defence expo

पणजी(भाषा)। गोवा में होने वाली 'डेफ एक्सपो इंडिया-2016' में दुनियाभर से आई 977 कंपनियां अपने हथियारों की नुमाइश करेंगी।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़ डेफ एक्स्पो इंडिया-2016 का योजन 28-31 मार्च के बीच दक्षिण गोवा के 'क्यूपेम तालुका' के 'नेक्वेरी क्विटोल' में किया जाएगा। गोवा में होने वाली अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी के लिए 46 देशों की 977 से ज्यादा कंपनियों ने पंजीकरण कराया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रक्षा क्षेत्र के विकास के लिए डेफ एक्सपो काफ़ी मददगार साबित होगा। अमेरिका, रूस, स्वीडन, कोरियाई गणतंत्र, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और पुर्तगाल जैसे देश डिफेंस एक्सपो में अपने आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करेंगे।

Similar News