ग्रामीण एलपीजी योजना को मंजूरी, परिवार की महिला सदस्यों को मुफ्त रसोई गैस

Update: 2016-03-10 05:30 GMT
Gaon Connection pradhanmantri ujjvala yojna lpg

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

नई दिल्ली केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गरीब परिवार की महिला सदस्यों को मुफ्त रसोई गैस मुहैया कराने वाली प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को मंजूरी दे दी

गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने के लिए 8,000 करोड़ रुपए की इस योजना को मंजूरी दे दी गयी है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल ने तीन साल के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को मंजूरी दी, जिसपर 8000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट में इस योजना की घोषणा की थी। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा था, ‘‘भारत की महिलाओं को खाना बनाते समय धुएं से जूझना पड़ता है। विशेषज्ञों के मुताबिक रसोई में खुली आग के धुएं में एक घंटे बैठने का मतब है 400 सिगरेट का धुआं सूंघना। इस समस्या के समाधान का समय आ गया है।’’

Similar News