गुजरात में दलित समाज की मांग जायज: हार्दिक पटेल

Update: 2016-07-19 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

उदयपुर (भाषा)। गुजरात में पाटीदार पटेल समाज के आरक्षण के लिए आन्दोलनरत संघर्ष समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने आज गुजरात के राजकोट में दलित समाज द्वारा किये जा रहे दंगों के मामले में दलितों का समर्थन किया।

पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत में साफ किया कि दलितों पर अत्याचार हुआ हैं और दलित समाज के लोगों की जो मांग हैं वो जायज है। गुजरात पुलिस पर निशाना साधते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात पुलिस सरकार के इशारे पर काम करती हैं इसलिये गुजरात सरकार किसी को न्याय नहीं दिला सकती। पटेल ने कहा कि गुजरात पुलिस ने पहले पटेल समुदाय पर भी अत्याचार किया था।

गौरतलब है कि पटेल नेता हार्दिक पटेल गुजरात की सीमा से बाहर रहने के गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश के बाद छह माह के लिये गत रविवार को उदयपुर पहुंचे थे।

Similar News