इस साल जून तक घाटी में 79 आतंकियों का एनकाउंटर

Update: 2016-07-28 05:30 GMT
इस साल जून तक घाटी में 79 आतंकियों का इनकाउंटर

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने घाटी में मारे गए आतंकियों के आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 30 जून तक जम्मू-कश्मीर में 79 आतंकी सेना की कार्रवाई में मारे गए हैं। गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि आतंकियों की तादात में हुई बढ़ोतरी की वजह पाकिस्तान में चलाए जा रहे आतंकी कैंप और सोशल मीडिया पर आतंकी संगठनों का बढ़ता हुआ जाल है। 

पथराव की 390 घटनाएं हुईं

हंसराज गंगाराम ने राज्यसभा को ये जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पथराव की घटनाओं में भी इज़ाफ़ा हुआ है। इस साल एक जनवरी से 30 जून तक जम्मू कश्मीर में पथराव की 390 घटनाएं हुई जबकि पिछले साल की इसी अवधि में ऐसी घटनाओं की संख्या 224 थी।

आतंकी घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ

हंसराज ने बताया कि साल 2015 में 30 जून तक आतंकवाद संबंधी 76 घटनाएं हुई थीं और 36 आतंकवादी मारे गए थे जबकि वर्ष 2016 में 30 जून तक आतंकवाद संबंधी 125 घटनाएं हुई और 79 आतंकवादी मारे गए।

घुसपैठ की 90 कोशिशें

एक सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि साल 2015 में 30 जून तक आतंकवादियों ने घुसपैठ की 29 कोशिशें कीं जिनमें 19 आतंकी मारे गए और 9 वापस लौट गए। इस साल 30 जून तक घुसपैठ के 90 कोशिशें हुई जिनमें 10 आतंकी मारे गए और 26 वापस लौट गए।

Similar News