इसरो ने छठे क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली का सफल प्रक्षेपण किया

Update: 2016-03-10 05:30 GMT
gaon connection isro

गाँव कनेक्शन नेटवर्क 

नई दिल्ली। भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज अपना छठा इंडियन रीजनल नेविगेशन सेटेलाइट आईआरएनएसएस-1एफ (क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली) का प्रक्षेपण किया। इससे पहले इसरो भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) के तहत पांच उपग्रहों प्रक्षेपण कर चुका है।

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष स्टेशन से आईआरएनएसएस-1एफ का प्रक्षेपण किया। इसे प्रक्षेपित करने के लिए पीएसलवी-सी32 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया। इस सेटेलाइट की मदद से भारत का ग्लोबल पोजिशनिंग नेविगेशन सिस्टम और अधिक मजबूत हो सकेगा। 

आईआरएनएसएस-1एफ सात सेटेलाइटों की सीरीज का यह छठा सेटेलाइट है। इससे पहले इसरो ने जनवरी 2016 तक आईआरएनएसएस-1ए, 1बी, 1सी, 1डी और 1ई प्रक्षेपित कर चुका है। आईआरएनएसएस प्रणाली का परिचालन शुरू करने के लिए चार उपग्रह सुचारू ढंग से काम करने में सक्षम हैं, बाकी तीन इसे और अधिक सटीक और सक्षम बनाएंगे। छठा उपग्रह आईआरएनएसएस-1एफ और सातवां उपग्रह आईआरएनएस-1जी इस मामले में और सटीक तथा सक्षम होंगे। 

Similar News