काबुल: तालिबान ने होटल पर ट्रक से किया सुसाइड अटैक

Update: 2016-08-01 05:30 GMT
काबुल: तालिबान ने होटल पर ट्रक से किया सुसाइड अटैक

काबुल। तालिबान ने काबुल के बाहरी इलाके में विदेशियों के रहने के लिए बने एक होटल पर सोमवार को जबरदस्त आत्मघाती हमला किया। ट्रैक में बड़ी मात्रा में एक्सप्लोसिव रखकर इस हमले को अंजाम दिया गया। कुछ ही दिनों के अंदर काबुल में ये दूसरा घातक आतंकी हमला है। इस शक्तिशाली विस्फोट में किसी के घायल होने की कोई फिलहाल कोई खबर नहीं है। जिस जगह पर ये हमला हुआ है, वो काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सैन्य अड्डे के करीब है। विस्फोट के कारण कई किलोमीटर दूर तक की खिड़कियां चटक गईं। जिस नॉर्थगेट पर ये हमला किया गया है, वहां सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है। विदेशी कॉन्टै्रक्टरों के रहने के इस जगह पर जुलाई 2013 में भी हमला किया गया था। तालिबान के हमले तेज होने से यहां की सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति रेखांकित हो रही हैं। अफ़गान सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने विस्तृत जानकारी दिए बिना एएफपी को बताया, ''नॉर्थगेट के प्रवेश द्वार विस्फोटकों से भरे एक ट्रक का हमला हुआ है।'' 

Similar News