केंद्र में बन रही किसानों को अवॉर्ड देने की योजना

Update: 2016-03-25 05:30 GMT
Gaon Connection farmers award

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार भारतीय जनसंघ नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर एक पुरस्कार गठित करने का विचार कर रही है। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि कृषि क्षेत्र में लघु एवं सीमांत किसानों के योगदान की पहचान की जा सके।

मौजूदा वक्त में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रदेश सरकारों और प्रगतिशील किसानों को ‘कृषि कर्मण अवार्ड' देती है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारत के किसानों में 80 प्रतिशत से भी अधिक लघु एवं सीमांत किसान हैं। इसलिए कृषि मंत्रालय सोच रहा है कि क्या लघु एवं सीमांत किसानों के योगदान को मान्यता देने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर एक अवार्ड शुरु किया जा सकता है। फिलहाल देश में 14 करोड़ किसान हैं। अधिकारी ने कहा कि कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आंतरिक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की और आईसीएआर को इस मामले की जांच करने को कहा।

Similar News