अच्छे उत्पादन के लिए गेहूं की फसल पर गौमूत्र का छिड़काव कर रहे हैं किसान

Update: 2017-02-03 20:52 GMT
नितिन काजला के जैविक तरीके से उगाई जा रही गेहूं की फसल।

लखनऊ। जैविक तरीके से खेती कर भी किसी भी फसल में ज्यादा उत्पादन लिया जा सकता है। मेरठ के नितिन काजला गेहूं की फसल पर लगातार कई बार गौमूत्र का छिड़काव करते हैं, उनका दावा है कि इससे गेहूं रोग रहित और पैदावार ज्यादा होती है।

Full View

नितिन के बारे में जानने के लिए ये पढ़ें-

एक किसान की खुली चिट्ठी: 60 साल के बाद ढाई साल वाली सरकार ने भी धोखा दिया

Similar News