कश्मीर घाटी में दूसरे दिन असहज शांति, मरने वालों की संख्या 43 हुई

Update: 2016-07-20 05:30 GMT
gaonconnection

श्रीनगर (भाषा)। कश्मीर घाटी में कर्फ्यू के बीच आज दूसरे दिन असहज शांति रही, लेकिन घायलों में से और एक व्यक्ति की मौत होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है। इस बीच अलगाववादियों ने फिलहाल चल रही हड़ताल को 25 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। घाटी में आठ जुलाई से ही अशांति की स्थिति है।

सरकार द्वारा कथित प्रतिबंध के कारण छह दिन पहले प्रकाशन बंद होने के बाद, स्थानीय समाचारपत्रों के कल फिर से बाजार में आने की संभावना नजर आ रही है। हालांकि सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया था और वरिष्ठ मंत्री नईम अख्तर ने पहले इन प्रतिबंधों का बचाव किया था।

अख़बारों के संपादकों के साथ मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मुलाकात होने के कुछ ही घंटे बाद प्रकाशन वापस शुरु करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने इस भेंट के दौरान मीडिया की स्वतंत्रता का आश्वासन दिया। घाटी की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे सेना प्रमुख दलबीर सिंह ने कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया और नियंत्रण रेखा पर गश्ती सख्ती रखने की बात करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

Similar News