माओवादी नेता प्रचंड दूसरी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री

Update: 2016-08-03 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

लखनऊ। नेपाल के शीर्ष माओवादी नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री चुने गये, प्रचंड ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पेश की थी। प्रचंड इस पद के अकेले उम्मीदवार थे। 

इससे पहले भी सदन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सअवादी-लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) ने अपना उम्मीदवार पेश करने का ऐलान था, लेकिन बाद में पार्टी ने अपना फैसला बदल लिया।

प्रचंड इससे पहले साल 2008 में प्रधानमंत्री बने थे और प्रमुख सेना अधिकारी रुकमनगुड कुटवाल को हाटाने की कोशिश में नाकाम रहने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मधेसी मोर्चा ने भी प्रचंड का समर्थन किया था।

पुष्प कमल दहल को नेपाल की राजनीति में प्रचंड के नाम से जाना जाता है। प्रचंड का जन्म 11 दिसंबर साल 1954 को हुआ था। प्रचंड नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नेता हैं। वे इसी पार्टी के शसस्त्र अंग जनमुक्ति सेना के भी शीर्ष नेता हैं। उन्हें नेपाल की राजनीति में 13 फरवरी साल 1996 से नेपाली जनयुद्ध शुरू करने के लिए जाना जाता है।

Similar News