नारायणसामी ने पुडुचेरी में सरकार बनाने का दावा पेश किया

Update: 2016-05-30 05:30 GMT
gaonconnection

पुडुचेरी (भाषा)। कांग्रेस के नेता वी नारायणसामी ने आज पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी से मुलाकात की और केंद्रशासित प्रदेश में सरकार बनाने का दावा औपचारिक तौर पर पेश किया।

उन्हें शनिवार को 15 सदस्यीय कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था। पार्टी के पास 30 सदस्यीय विधानसभा में द्रमुक के दो सदस्यों का समर्थन भी है। राजनिवास में बेदी से मुलाकात करने के बाद नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने खुद को कांग्रेस विधायी दल का नेता चुने जाने पर उपराज्यपाल के समक्ष पत्र जमा करवाया और उनसे अनुरोध किया है कि वह उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।

उन्होंने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल को द्रमुक के समर्थन का पत्र भी सौंपा। नारायणसामी ने कल द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि से चेन्नई में बात की थी और सरकार गठन के लिए पार्टी का समर्थन पत्र हासिल किया था।

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह पुडुचेरी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नमशिवायम के साथ शाम को नई दिल्ली जाएंगे और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जल्दी ही नई सरकार का गठन हो जाएगा।'' 

Similar News