जमीन कटान में गवानें के बाद बंगाली समुदाय की महिलाएं चटाई बनाकर चलाती हैं घर खर्च :वीडियो

भूमिहीन होने के बाद घर चलाने के लिए जब कोई विकल्प नहीं बचा तो चटाई बना कर खर्च चलाना इन महिलाओं की मजबूरी बन गई।

Update: 2018-06-07 08:52 GMT

करीब 400 परिवार शारदा नदी से नौ किमी. दूर बसाए गए थे, लगातार शारदा नदी के कटान से इन बंगाली समुदाय के परिवारों को दिए गए पट्टे की सभी सरकारी जमीन शारदा नदी में समा गई।

ऐसे में ये बंगाली समुदाय की ये महिलाएं चटाई बनाकर घर का खर्च चला रही हैं। भूमिहीन होने के बाद घर चलाने के लिए जब कोई विकल्प नहीं बचा तो चटाई बना कर खर्च चलाना इन महिलाओं की मजबूरी बन गई। एक चटाई की कीमत लगभग 40 रुपए के आस-पास होती है।  

ये भी पढें- Good News : चटाई पर धान बोकर बचाएं 30 फीसदी लागत


Similar News