सत्तर फीसदी महिलाएं कार्यस्थल पर होने वाले यौन शोषण की शिकायत नहीं करतीं: एनसीडब्ल्यू

Update: 2017-08-05 19:26 GMT
कार्यक्षेत्र पर महिला यौन उत्पीड़न के मामले आते हैं कम।

हैदराबाद (भाषा)। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य-सचिव सतबीर बेदी ने यहां कहा कि कार्यस्थल पर यौन शोषण का शिकार बनने वाली 70 प्रतिशत महिलाएं इसकी शिकायत नहीं करतीं।

वह एनसीडब्ल्यू के सहयोग से तेलंगाना राज्य महिला आयोग द्वारा 'कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम, 2013 ' विषय पर आयोजित एक दिन के विचार विमर्श में बोल रही थीं।

उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर यौन शोषण का शिकार बनने वालीं लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं कभी भी इसकी शिकायत नहीं करतीं। सदस्य-सचिव ने जहां कुछ महिलाएं शिकायत नहीं करतीं, ऐसी बहुत सारी महिलाएं भी हैं जो कानून का लाभ उठाकर व्यवस्था को ब्लैकमेल करने की कोशिश करती हैं।

यह भी पढ़ें :गाँवों में भी होता है कार्यक्षेत्रों पर यौन उत्पीड़न

सतबीर ने कहा कि महिलाएं के उत्पीड़न एवं यौन शोषण से निपटने के लिए कानून हैं और उन्हें लेकर जागरुकता बढ़ाने की जरुरत है।

Similar News