ओडिशा में मूसलाधार बारिश, निचले इलाकों में पानी भरा

Update: 2016-08-04 05:30 GMT
gaonconnection

भुवनेश्वर (भाषा)। बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मूसलाधार बारिश होने से आज ओडिशा के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ और शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।

पिछले दो दिनों से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण सड़कों, गलियों और भुवनेश्वर, कटक, पुरी, संभलपुर, जगतसिंहपुर और कोरापुट जैसे स्थानों पर निचले इलाकों में बरसात का पानी जमा हो गया है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य के पश्चिमी हिस्से संभलपुर शहर में बाढ़ जैसी स्थिति है जहां सबसे अधिक रिकार्ड 240 मिलीमीटर बारिश हुयी है। निचले इलाकों में स्थित घरों में बरसात का पानी घुस गया है और घरों के सामान को नुकसान पहुंचा है।

सड़कों पर पानी जमा हो जाने के कारण वाहनों का परिचालन ठप्प हो गया है जबकि छात्रों और कार्यालय जाने वालों को यात्रा करने में परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में आचार्य विहार, लक्ष्मीसागर, नयापल्ली, सबर साही, झारपाडा, बारामुंड़ा और टंकापानी रोड जैसे कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

Similar News