राजन की नीतियां कृषि क्षेत्र विरोधी: सुब्रमण्यम स्वामी

Update: 2016-05-27 05:30 GMT
gaoconnection

नई दिल्ली (भाषा)। रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने बेहद करारा हमला किया है। स्वामी ने कहा कि रिजर्व बैंक गवर्नर  की नीतियां कृषि क्षेत्र विरोधी हैं जिन्होंने छोटे उद्योगों को ख़त्म कर दिया। 

भारतीय किसान अभियान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर स्वामी ने अलग से कहा, 'मैंने ये टिप्पणियां राजन की गलत नीतियों की वजह से की हैं। उन्होंने लघु एवं मझोले उद्योगों को समाप्त कर दिया है जिससे अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियां यहां  आकर काबिज हो सकें।' 

स्वामी ने कहा, 'बैंकिंग नीतियां कृषि विरोधी हैं। मैंने छह सूत्रीय आरोपपत्र दिया है जिसमें ये भी शामिल है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल लिखे पत्र में स्वामी ने उनसे राजन को हटाने की  मांग की थी। उन्होंने कहा था कि राजन द्वारा ब्याज दरों को उंचा रखने पर जोर देने से घरेलू लघु एवं मझोले उद्योगों में मंदी आ गई है। इससे न केवल उत्पादन में भारी गिरावट आई है बल्कि भारी संख्या में अर्द्धकुशल श्रमिक बेरोजगार भी हुआ है। 

Similar News