रेलवे ने गैंगमैनों को उपलब्ध कराए नये हल्के औजार

Update: 2016-05-23 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। रेलवे ने दो लाख से अधिक रेलकर्मियों की सुविधा के लिए आज गैंगमैनों के लिए सुविधाजनक नये हल्के औजार पेश किये।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुम्बई में पटरी रखरखाव कार्य करने वाले गैंगमैन के लिए नये हल्के औजार पेश करते हुए कहा कि हमारा हमेशा से ही कहना रहा है कि रेलवे के लिए जो मुश्किल स्थिति में रातदिन काम करते हैं उनके लिए हमें सुविधाओं में सुधार करना है।

इन कर्मियों को आमतौर पर दैनिक आधार पर छह से आठ किलोमीटर पटरी के रखरखाव का काम सौंपा जाता है। गैंगमैन आमतौर पर अपने औजार बक्से से कार्यस्थल तक औजार ले जाते हैं। प्रत्येक गैंगमैन अपने साथ पांच औजार ले जाता है जिनका इस्तेमाल रेल पटरियों को ठीक रखने के लिए किया जाता है।

रेलवे ने इन औजारों में सुधार करते हुए उसमें धातु विज्ञान का इस्तेमाल करके फिर से डिजाइन किया है। इसके परिणामस्वरुप गैंगमैन अपने साथ जो औजार रखते हैं उनका वजन 26 किलोग्राम से कम होकर 16 किलोग्राम हो गया है।

Similar News