सूखी टहनियों और मुट्ठी भर पत्थरों से घर में आएगी रौनक

गुरप्रीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और उनका शौक है बेकार लगने वाली चीजों को खूबसूरत और उपयोगी चीजों में बदलना। अपने कॉलम 'कबाड़ से कलाकारी' में इस बार गुरप्रीत हमें सिखा रहे हैं सूखी टहनियों से मनी प्लांट के लिए स्टैंड और लकड़ी के गोल टुकड़ों और पत्थरों से अनोखा पेड़ बनाना।

Update: 2018-08-24 12:43 GMT

अक्सर घर या बगीचे में लगे पेड़ों की सूखी टहनियां टूट-टूट कर गिरती रहती हैं और कूड़ा बढ़ाती रहती हैं। पर अगर आप चाहें तो इस कूड़े से आप कुछ काम की और कुछ ऐसी चीज बना सकती हैं जिसे देखकर सब आपकी क्रिएटिविटी की तारीफ जरूर करेंगे। इस बार भी बहुत ज्यादा समय और मेहनत नहीं लगेगी। हां, काम करते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूर रखें, आरी का इस्तेमाल करते समय ग्लब्स वगैरह पहनें।

जरूरी सामग्री:

आपको थोड़ा सा लचीले तार की जरूरत होगी, तीन से साढ़े तीन फुट की लकड़ियां, आरी, गोंद, लकड़ी की बेकार पेटी का टुकड़ा, रेगमाल, प्राइमर, कुछ पत्थर

बनाने की विधि इस वीडियो में देखें:

Full View












ऐसी सूखी टहनियां आपको अपने बगीचे मे खूब मिल जाएंगी


इन टहनियों को इस तरह एक तार के साथ बांध दीजिए


इसे किसी दीवार से सटाकर उस पर बेल चढ़ा सकते हैं

 

सूखी टहनियों के आरी से गोल-गोल टुकड़े काट लीजिए


इन टुकड़ों से आपको पेड़ बनाना है इसलिए जितने ज्यादा उतने अच्छे


फलों की लकड़ी वाली पेटी के ऐसे टुकड़े को प्राइमर से रंग लीजिए


इस पर सूखी हुई ऐसी टहनी चिपकाइए जो देखने में पेड़ का तना लगे


लकड़ी के गोल टुकड़ों को गोंद की मदद से टहनी के आसपास पत्तियों की तरह चिपका दीजिए


पेड़ के नीचे खाली जगह में कुछ छोटे-छोटे पत्थर ऐसे चिपका दीजिए, है न आसान!


 

यह भी देखें: कॉफी की शीशियों संग कैंडल लाइट डिनर करना पसंद करेंगे आप
यह भी देखें:  कबाड़ में मत बेचिए अर्थिंग वाला तार और पुराने बर्तन, इनसे सजेगा घर का कोना
यह भी देखें: इस तरह पेड़ के खोखले तने में एक बार फिर खिलेंगे फूल

 


 


 


 


 


Similar News